नवोदय विधालय में चयनित बच्चो को किया गया सम्मानित
नवोदय विधालय में चयनित बच्चो को किया गया सम्मानित
जे टी न्यूज़

केसरिया, पू०च० : नवोदय विधालय में चयनित बच्चो को सम्मानित करने के लिए स्थानीय सेन्ट्रल स्कूल परिसर मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । नवोदय परीक्षा में चयनित पवन,तेजनरायण, आर्यन आर्या,अनामिका, अनुभव,अमन,तान्या आठ छात्र छात्राओ को निर्देशक रवि सिंह द्वारा पाठ्य समाग्री देकर सम्मानित कि गई।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने कहा की मेहनत ईमानदारी एवं लगन के साथ की जाये तो सफलता निश्चित ही मिल जाती है, आप सभी का मेहनत का प्रतिफल है की आप सबका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।थानाध्यक्ष ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा की बच्चों अपने अपने पापा से कहो की हमारी मुस्कान बचाने के लिए पापा गाड़ी चलाते वक्त प्लीज हेलमेट जरूर लगाइए। पापा आप अनमोल हैं, आपसे ही घर की खुशी और सबकी सुरक्षा है। बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाइए। वही डाँ राकेश कुमार ने कहा कड़ी मेहनत व लगन का देन है इतने बड़े संख्या में बच्चे सफल हुए है।आगत अतिथि को रवि सिंह ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।संचालन शिक्षक समीर कुमार ने किया।मौके शिक्षक रूपेश मिश्रा, राकेश कुमार, अजय कुमार, निरज कुमार सिंह,विवेक सर,उमेश सर,कमल सर,विकास कुमार सिंह, दीपा गुरंग, सिल्विया लेपचा,युनिका छत्रि ,महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार रत्न समेत कई लोग उपस्थित थे।
