पेड़ लगाकर पौधारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुरुआत, डीडीसी मोतिहारी

कल्याणपुर, पू०च०:- प्रखंड परिसर अवस्थित सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। जिसके बाद बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली परियोजना अंतर्गत 5 जून से 9 अगस्त तक चलने वाले मनरेगा पौधारोपण पखवाड़ा के तहत पौधरोपण कार्यक्रम को गति देने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के परसौनी वाजिद पंचायत के उच्च विद्यालय तेनुआ में पौधरोपण भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना में किये गये कार्यों का समीक्षा किये।

आवास योजना के तहत प्रतिक्षा सूची, लाभूकों आदि के विषय में जानकारी लिया। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश बीडीओ विनीत कुमार को दिया। मौके पर डीपीओ मनरेगा अमित उपाध्याय, बीडीओ विनित कुमार,मनरेगा पीओ अजय कुमार, पीटीए अभिषेक कुमार, मुखिया पुष्पा देवी, पैक्स अध्यक्ष अनिल शर्मा, हिरालाल पासवान, जोगेश्वर राम, सत्येंद्र कुमार, दिनेश्वर सिंह, जेई प्रमोद कुमार सिंह, पीआरएस अवधेश कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button