अमृत भारत योजना के द्वारा समस्तीपुर मंडल के १२ स्टेशन का होगा पुनर्विकास -विनय कुमार सिन्हा, डीआरएम समस्तीपुर

अमृत भारत योजना के द्वारा समस्तीपुर मंडल के १२ स्टेशन का होगा पुनर्विकास -विनय कुमार सिन्हा, डीआरएम समस्तीपुर
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : भारत अमृत स्टेशन योजना के द्वारा भारतीय रेलवे के कुल 508 स्टेशन क का पुनर्विकास का शिलान्याश प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा आगामी 6 अगस्त 2023 को होना है। इस योजना के तहत समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशन का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऎतिहासिक मह्त्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकर दिया जायेगा। इस योजना के द्वारा यात्री हेतु एयरपोर्ट के जैसी सुविधा का प्रवधान किया जाना है। इस योजना के द्वारा स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल , साइनेज , सर्कुलेटिंग एरिया , हाई मास्क लाइट , डिजिटल घडी , पी पी शेल्टर , स्टेशन भवन , हाई लेवल प्लेटफार्म , लिफ्ट , आदि का निर्माण किया जाना हिअ।

इस योजना के तहत समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशन दरभंगा , सीतामढ़ी , बापूधाम मोतिहारी , सहरसा , नरकटियागंज , समस्तीपुर ,सुगौली , सलोना , बनमनखी , मधुबनी , सकरी और जयनगर शामिल है। पुनर्विकास में कुल 1004.9 करोड़ रूपये की लगत से यह कार्य किया जाना है।उक्त जानकारी समस्तीपुर के वर्तमान डीआरएम विनय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में दी। आपको बता दे की एक कुशल और यात्री के हितो की बात करने वाले डीआरएम विनय कुमार सिन्हा लगभग 20 वर्षों के बाद समस्तीपुर मंडल को मिला है।

डीआरएम द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआरएम विनय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। एडीआरएम जेके सिंह के अलावे कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button