प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं -मनोज
प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं -मनोज
भाकपा की बैठक में कई निर्णय
प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यू

मधुबनी।भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राजनगर अचंल की बैठक रांटी कार्यालय में आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता। माकपा राजनगर अंचल कमिटि के सचिव कैलाश पासवान ने किया, बैठक में माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि किसान मजदूरों की हालात सबसे दयनीय है, राजनगर के रांटी, बरमोतर,बरै टोला सभी बसे हुए गरीब भूमिहीन परिवारों को बासगीत जमीन का पर्चा देने की मांग किया उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है महंगाई आसमान छू रहा है खाने पीने से लेकर डीजल, पेट्रोल,गैस, किताब,कॉपी,दूध,दही सभी सामानों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि प्रधानमंत्री ने कर दिया, प्रधानमंत्री अपने चहेते मित्र अंबानी,अडानी के लिए काम करते हैं, गरीबों के गाढ़ी कमाई को बड़े पूंजीपतियों के बीच लुटा रहे हैं, बैंक, रेलवे, एयरपोर्ट सब को निजी हाथों बेचने का काम कर रहे हैं , मोदी जी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, सरकार के एजेंसी केग के रिपोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि स्वास्थ्य बीमा से लेकर सड़क तक में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है, किसान मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, बैठक को माकपा जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा ने कहा कि भाजपा संविधान को समाप्त करना चाहता है, विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर परेशान किया जा रहा है, लोकतंत्र को समाप्त कर मनमानी पर उतारू है, सरकार बड़े पूंजीपतियों को श्रृण माफ कर रहा लेकिन किसानों को ऋण माफी नहीं हो रहा है , सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसको मोदीजी देशद्रोही घोषित कर जेल भेजने का काम करते हैं, बैठक में रेखा देवी, खातून , सोना देवी, परमेश्वरी देवी,संक्षा देवी, संजुला देवी, किरन देवी, सीता देवी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

