बैठक में अनुपस्थित चार महाविद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण पूछने का आदेश
बैठक में अनुपस्थित चार महाविद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण पूछने का आदेश
सीबीसीएस स्नातक सिस्टम में उत्पन्न समस्याओं के निदान के संदर्भ में कुलपति द्वारा बताया गया

जे टी न्यूज, पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीनेट हॉल में सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। कुलसचिव डॉ.घनश्याम राय ने स्वागत भाषण दिया।
बैठक में कुलपति ने सीबीसीएस स्नातक सत्र 2023-2027 में आंतरिक परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि तीस अंकों की आंतरिक परीक्षा में पंद्रह अंक टेस्ट, दस अंक असाइनमेंट/सेमिनार/क्विज/प्रेजेंटेशन और पांच अंक उपस्थिति पर दिए जाएंगे। मेजर और माइनर विषयों में आने वाली कठिनाइयों की बारीकियां बताईं। गणित (कला) मेजर विषय में शामिल है। किसी कारण से रजिस्ट्रेशन के दौरान यह पोर्टल पर छूट गया था। इसे जोड़ने का आदेश दिया गया।

बैठक में एक अंगीभूत एम.जे.एम. कॉलेज, कटिहार एवं तीन सम्बद्ध महाविद्यालय बी.एम. डिग्री कॉलेज, बराड़ी, कटिहार, जे.डी.एस.एस.एम. कॉलेज, फारबिसगंज,अररिया एम.एच.ए.एन. डिग्री कॉलेज, ठाकुरगंज,किशनगंज के प्राचार्य को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कुलपति ने स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया । कुलसचिव ने कुलपति से अनुमोदनोपरांत उपर्युक्त चारों महाविद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण हेतु पत्र निर्गत कर दिया।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के संबंध में कुलसचिव ने बताया कि पिछले 16 सितंबर से सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति विभाग को भेजने के लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया था।

विभाग की ओर से निर्देश दिए गए कि 25 सितंबर से ऑनलाइन उपस्थिति सीधे पोर्टल पर भेजी जाए। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों ने ऑनलाइन उपस्थिति भेजना शुरू कर दिया है। कुछ को छोड़कर अधिकांश संबद्ध कॉलेजों द्वारा इसे भेजा जा रहा है। अतिथि शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति पर कुलपति ने सख्त निर्देश दिया कि उन्हें प्रतिदिन पांच घंटे उपस्थित रहना है, लेकिन प्राचार्यों को विभाग के निर्देशानुसार विवेक से काम करने को कहा।
बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मगरूर आलम समेत चौदह अंगीभूत एवं सोलह सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्य अथवा उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे। कुलसचिव डॉ राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


