सरकारी कर्मी की मांग को लेकर रसोईया ने दिया धरना- जूली देवी
सरकारी कर्मी की मांग को लेकर रसोईया ने दिया धरना- जूली देवी

जे टी न्यूज़, मधुबनी : जिलेभर के पीएम पोषण योजना के रसोईया अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन एवं धरना किया। इन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। धरना के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने डीएम को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है। मध्याह्न भोजन रसोईया कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष जुली देवी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि हर दिन ये रसोईया काम करती है। फिर भी किसी के द्वारा इन रसोईया की फिक्र नहीं किया जा रहा है। एमडीएम रसोईया कर्मी की सेवा स्थायी करने, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने, रसोईया कर्मी को सरकारी कर्मी घोषित करने, मेडिकल बीमा का लाभ देने और पीएफ पेंशन सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर इन रसोईया ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर विपिन कुमार दास, कुर्बान मंसूरी, उमेश चौधरी, रेणु देवी, रूबी देवी, रानी देवी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी व अन्य ने एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी एनजीओ को देने का विरोध किया। इन्होंने रसोईया से केवल पीएम पोषण का कार्य लेने पर बल दिया।

