विश्व बैंक संपोषित अंडर स्टार के तहत स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन

विश्व बैंक संपोषित अंडर स्टार के तहत स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन


जे टी न्यूज, पटना:
भारत सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की अंगीभूत इकाई परख के द्वारा विश्व बैंक संपोषित अंडर स्टार के तहत स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन राज्य के चिन्हित विद्यालय में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के सहयोग से आज आयोजित किया गया।समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में फील्ड इन्वेस्टिगेटर विनोद मलिक एवं सत्येंद्र कुमार के द्वारा वर्ग 3 एवं वर्ग 9 के 30-30 विद्यार्थियों का पुपिल क्वेश्चनायर के माध्यम से ओएमआर शीट पर जांच परीक्षा ली गई। विद्यालय के वर्क 3 के बच्चे प्रथम बार ओएमआर शीट को भरकर काफी खुश दिखे।

इससे पूर्व फिल्ड इन्वेस्टिगेटर ने दोनों वर्ग के हिंदी व गणित के शिक्षकों सहित प्रधानाध्यापक से स्कूल क्वेश्चंनायर के माध्यम से ओएमआर शीट भराया गया। राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के विद्यालय प्रश्नावली को विद्यालय स्तर पर व छात्र स्तर पर अलग-अलग भरा लेने से भविष्य में शोध व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य के पुनर्स्थापना में मदद मिलेगा।इस सर्वे कार्य में शिक्षिका बिमला कुमारी, विभा कुमारी,कुमारी रेणु,राशदा फर्रुख ने सक्रिय सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button