मिशन दक्ष के तहत कक्षा का संचालन प्रारम्भ
मिशन दक्ष के तहत कक्षा का संचालन प्रारम्भ

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर दक्षता के बच्चों को वर्ग सापेक्ष दक्षता प्रदान करने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन दक्ष का शुभारंभ शनिवार को उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जोरावरपुर में किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक मो० रेयाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों के तीसरी से आठवीं कक्षा के वैसे छात्र छात्रायें जो हिंदी के वाक्यों को धारा प्रवाह पढ़ लिख नही सकतें। जो मौलिक गणित में सक्षम नही है और जो अंग्रेजी वर्णमाला में काफी कमजोर है उन्हें चिन्हित कर मध्यान भोजनावकाश एवं विद्यालय अवधि के उपरांत विशेष शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। मिशन दक्ष के तहत होमवर्क जांच के साथ साथ पाठिका भी तैयार किए जा रहें हैं। उन्होंने बताया की एक शिक्षक पांच छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए गोद लिए है। मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थें।

