तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस आयोजित 

तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस आयोजित

जे टी न्यूज़, ताजपुर / समस्तीपुर : जिले के ताजपुर राजकीय उच्च विद्यालय मैदान में मरकजी एदार – ए – शरिया पटना के तत्वावधान में एक दिवसीय तहरीके बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कारी मोतिउर्रहमान मिसबाही ने की एंव मंच मो0 फिरदौस रिजवी । कॉन्फ्रेंस में एदार – ए – शरिया के अध्यक्ष गुलाम रसुल बलयावी ने अपने तकरीर में में कहाँ की शादियों में लोग डिमांड करके दहेज लेते हैं वह समाज के दुश्मन है आगे उन्होेंने बाल विवाह भी हरगिज नहीं करनी चाहिए और न ही शराब पीना चाहिए , ये सभी सामाजिक बुराई है । कॉन्फ्रेंस को मुफ्ती अली रज़ा मिसबाही , सैफुल्लाह अलीमी, अमजद रज़ा अमजी , दिलबर शाही , तैक़ीर रज़ा इलाहाबादी, एवं सिबतैन रज़ा अज़ीमाबादी संबंधित कर रहे थे साथ ही लोगों को विवाह में दहेज का विरोध करने , दहेज न लेने , बाल विवाह नहीं करने , शराब नहीं पीने एवं किसी भी प्रकार का नशा करने का संकल्प दिलाया गया ।

कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में मो०फिरदौस रज़वी, मो०मनौअर आलम अशरी , आफताब आलम तेज़ी , मुन्तज़िर आलम रज़वी अरफात रज़वी, अहमद अली रौशन , निसार रज़वी , सेराज रज़वी , आफताब आलम , शहनाज अली , मो0 सौहेल, मो0 सद्दाम , तबरेज आलम एवं नूर अली का काफ़ी मेहनत एवं योगदान रहा । pallawi kumari

Related Articles

Back to top button