डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुष्पगुच्छ सौंप अविनाश आनंद दिया नव वर्ष की बधाई

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुष्पगुच्छ सौंप अविनाश आनंद दिया नव वर्ष की बधाई

झंझारपुर के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनीष यादव एवम महानन्द विभु भी रहे मौजूद

जे टी न्यूज, झंझारपुर:

नववर्ष के अवसर पर राजद युवा नेता अविनाश आनन्द ने झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर नववर्ष की शुभकामना और बधाई दी।

श्री आनन्द ने बिहार के युवा नेता,बेरोज़गारों को रोजगार देनेवाले मसीहा तेजस्वी यादव के सुखद,दीर्घायु एवं उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की कामना की।

श्री तेजस्वी यादव मधुबनी जिला के झंझारपुर में पूर्व सांसद स्व.रामदेव भंडारी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आये हुये थे।

इस दौरान उन्होंने थाना चौक मैदान में बने जनसभा से हजारों की भीड़ को संबोधित भी किया।कार्यक्रम में अररिया जिला राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव,

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महानन्द विभु ने माननीय नेता को पुष्पगुच्छ और माला देकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button