समाज सेवियों ने मनाया पुर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि

समाज सेवियों ने मनाया पुर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद) : समाज सेवी राजू राज की अगुवाई में शहर के अन्य समाज सेवी ने ललित नारायण मिश्र की पुण्य तिथि मनाया। सभी लोग मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में बने ललित स्मारक स्थली पर उनका फोटो रखकर उन्हें पुष्पांजलि किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उदय जायसवाल ने कहा कि ललित बाबू का मिथिलांचल के लोग सदैव ऋणि रहेंगे।आज चित्र कला ,हस्तकला हो या बिहार सहित मिथिलांचल मे रेलवे का जाल बनाने की बात, सबसे उनका अहम योगदान रहा है ।

राजू कुमार राज ने रेल मंत्री से मांग की है की उनका आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाए। यह कितनी दुर्भाग्य पूर्ण बात है कि जब मधुबनी रेलवे स्टेशन का रीमाॅडलिंग किया गया तो यहां कमल फूल के बीच बनी इनकी मुख्य प्रवेश द्वार के सामने लगी प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया। लेकिन आज तक रेलवे की ओर से वह प्रतिमा कहां विलुप्त हो गया। इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है।

ना ही नये प्रतिमा ही लगाया जा रहा है।जबकि पूर्व मे उनका प्रतिमा अस्थापित था । धुब नारायण तिरपाठी ने कहा कि आज मिथालंचल में रेल का जाल में उनका अहम योगदान है और रेलवे स्टेशन परिसर से उनकी प्रतिमा को ही गायब कर दिया गया है।

यदि शीध्र ही पुर्व रेल मंत्री ललित बाबू की अदमकद प्रतिमा नहीं लगाई गई तो मिथिला के लोग आंदोलन करने को मजबूर होगें। इस मौके पर जितेंद्र झा बाबा, विकास आनन्द, ललन , गोलू , सोन्निम कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button