केंद्रीय श्रमिक संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे बिहार में औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल और राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बंद
केंद्रीय श्रमिक संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे बिहार में औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल और राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बंद

जे टी न्यूज़, पटना : डाकबंगला चौक पर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि
इस बंद/हड़ताल की कार्रवाई में बिहार के सभी जिलों में किसान, मजदूर, सहित छात्र, युवा, महिला, वाहन चालक, योजनाकर्मी, पेशेवर, कलाकार, साहित्यकार, और जन-संगठन शामिल हुए। इस बंद/हड़ताल के माध्यम से एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, चार श्रम संहिताओं को रद्द करने, योजनाकर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः बहाल करने, बिहार में एपीएमसी अधिनियम को बहाल करने, बटाईंदार किसानों का निबंधन करने, किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा देने, प्रगतिशील भूमि सुधार को लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, निजीकरण को बंद करने, मनरेगा की मजदूरी और कार्यदिवस बढ़ाने, महंगाई पर रोक लगाने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, सहित आजीविका के वास्तविक मुद्दों को उठाया गया।

इस बंद/हड़ताल की कार्रवाई में पटना के तमाम मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, सड़क पर उतरे। पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में मजदूर किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल एवं ग्रामीण बंद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह 10 बजे से 3 बजे अपराह्न तक सड़कों पर उतर कर जुलूस प्रदर्शन निकाला। राजधानी पटना के विभिन्न हिस्सों, इलाकों तथा सड़कों से नारे लगाते हुए जुलूस निकला। कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गईं। पटना में करीब 1 बजे दिन में हड़ताल/बंद करवाने में सक्रिय कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहा पहुंचे जहां आयोजक संगठनों की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन एटक के प्रांतीय अध्यक्ष गजनफर नवाब और अ.भा.खेत मजदूर किसान सभा के नेता नन्द किशोर सिंह ने किया।

सभा को सम्बोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में सीटू के राज्य अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह, एटक के नेता कुमार बिंदेश्वर सिंह, इंटक के नेता अखिलेश पांडेय, बिहार किसान समिति के नेता पुकार, ऐक्टू के राज्य महासचिव आर.एन.ठाकुर, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा, बिहार राज्य किसान सभा के नेता अवधेश कुमार, जय किसान आन्दोलन के नेता ऋषि आनन्द, एनएपीएम के नेता उदयन चन्द्र राय, बिहार राज्य किसान सभा (केदार भवन) के पटना जिला कमिटी के सचिव गोपाल शर्मा, ए.आई.यू.टी.यू.सी. के नेता सूर्यकर जीतेन्द्र, यूटीयूसी के नेता बीरेंद्र ठाकुर, स्कीम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के नेता कौशलेंद्र वर्मा, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के नेता जमीरूद्दीन अंसारी, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेता इन्द्रदेव राय, एआईडीएसओ के नेता विजय कुमार, डी वाई एफ आई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, अनिल रजक, एआईएफएफ के नेता पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला, एसएफआई की नेता कान्ति कुमारी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। साथी गजनफर नवाब की अध्यक्षता के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।


