राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.( डॉ.) कुशेश्वर यादव एवं नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया । उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है । क्योंकि हमारा मत ही अच्छे नेता को चुनने का माध्यम है। लोकतंत्र के इस पावन त्योहार मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के प्रेरित करें ।अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए । वहीं डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि सभी नागरिकों को जाति, धर्म , सम्प्रदाय , क्षेत्रीयता एवं संकीर्णता से ऊपर मतदान करना चाहिए ।

मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात गोद लिए गए गाँव में जागरूकता हेतु निकलने वाली रैली को प्रधानाचार्य एवं वरीय प्राध्यापक के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में शामिल सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को मतदान करने का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया । रैली में दलनायक अमरजीत कुमार, सुमित भारती , हरि माधव , धीरज कुमार , अभिषेक कुणाल , रौशन, राहुल , रोहित समॆत सैकड़ों लोग शामिल थे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button