रविदास जयंती के अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन शाहाबाद रेंज के प्रख्यात समाजसेवी सोनू पांडेय ने किया उद्घाटन

रविदास जयंती के अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन
शाहाबाद रेंज के प्रख्यात समाजसेवी सोनू पांडेय ने किया उद्घाट

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): करगहर प्रखंड अंतर्गत सेंदुआर पंचायत के कमालपुर गांव में रविदास जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शाहाबाद रेंज के प्रख्यात व वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने किया। मंच संचालन भोला भास्कर व अध्यक्षता संजय राम ने किया। पावन अवसर पर आए हुए अतिथियों को पुष्प हार व अंग वस्त्र से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रख्यात समाज सेवी सोनू पांडेय ने कहा कि संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में माघ पूर्णिमा को 1377 ईस्वी में हुआ था। इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है।

लेकिन उनके जन्म को लेकर विद्वानों के बीच अलग-अलग मत है। इनकी माता का नाम कर्मा देवी और पिता का नाम संतोष दास था। बताएं कि माघ मास की पूर्णिमा को जब रविदास ने जन्म लिया वह रविवार का दिन था। जिसके कारण इनका नाम रविदास रखा गया। मौके पर रामप्रवेश राम सेंदुआर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह यादव,के साथ कमेटी के सभी सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button