होली के पावन पर्व के दिन आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, दो अपराधियों को भेजा गया जेल…।

जेटी न्यूज़- पंकज कुमार

बांका

जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत कटिया जगदीशपुर गांव में मंगलवार शाम को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटिया जगदीशपुर के ही दिनेश पासवान के 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार नहर की तरफ से घूम कर अपने घर वापस आ रहे थे इसी बीच उसे रास्ते में ही मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उसके साथ बेवजह गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया।

जिसके बाद वह सीधे रोते बिलखते एक घर पहुंचा और घटना के संबंध में अपने माता-पिता को जानकारी दी और छोटू के घर पहुंचते ही काली अपाची पर सवार चार लोग हथियार से लैस अपराधी छोटू के घर पर पहुंचकर अपने कमर से पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया।

जिससे गोली छोटू की बड़ी बहन नीलम देवी को पेट के छूते निकल गई , जबकि दूसरी गोली छोटी बहन 19 वर्षीय ललिता देवी के उंगली में जाकर लग गई वहीं गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर कई ग्रामीण दौड़ गए।

जिससे अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रजौन पुलिस को दिया। रजौन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों को रजौन अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद रजौन पुलिस ने कटिया जगदीशपुर स्थित विजय सिंह के मकान की तलाशी ली तो पुलिस को यहां 315 बोर के एक हथियार एक खाली खोखा और अंग्रेजी शराब के 12 बोतल बरामद किया।

इधर पुलिस ने छापेमारी कर विजय सिंह के बड़े बेटे कुणाल सिंह और अभिषेक कुमार को दबोच लिया जबकि दो अभियुक्त अमन कुमार पिता ललन कुमार मिलन कुमार पिता गणेश शाह यह दोनों बाराहाट थाना अंतर्गत छपरा को लगता गांव के रहने वाले हैं, अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।

इधर पुलिस ने काले रंग के अपाची JH17R6138 को भी जप्त कर लिया है । पुलिस अभिरक्षा में कुणाल सिंह और अभिषेक कुमार को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button