मास्क पहनकर ही अपना वाहन चलायेंगे: शकील राजा

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ पूर्वी चंपारण की बैठक जिला कार्यालय छतौनी बस स्टैंड में की गई बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष शकील राजा ने किये संघ के जिला अध्यक्ष शकील राजा ने कहा कि यह आपातकाल बैठक कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के संबंध में बुलाई गई है।जिस तरह बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहा हैं। कोरोना संक्रमण से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए सभी ऑटो एवं ई रिक्शा चालक बंधुओं को अलर्ट और एक्टिव रहना है। सभी वाहन चालक मास्क पहनकर ही अपना वाहन चलायेंगे तथा वाहन मे बैठने वाले पैसेंजर को मास्क पहनने के लिए कहें।

वाहन मे सैनिटाइजर का छिड़काव समय-समय पर करते रहे याद रखें जान है तो जहान है अपने एवं अपने परिवार तथा समाज के लिए कोरोना रोकथाम के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित संघ के जिला संगठन मंत्री एम.एम कादरी, जिला उप कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला मंत्री मोनू खान, मोहम्मद मुन्ना, जिला मिडिया प्रभारी चुमन राम, जिला प्रवक्ता पप्पू आलम, सूरज मिश्रा, कार्यालय प्रभारी हरेंद्र रावत,मोहम्मद रूस्तम,मोहम्मद अल्ताफ अंसारी, आनंद स्वरुप गिरि, विनोद सहनी यादि चालकगण।

Related Articles

Back to top button