प्रो झा की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति विशेषांक का लोकार्पण

प्रो झा की प्रथम पुण्यतिथि पर
स्मृति विशेषांक का लोकार्पण
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


प्रो झा जी प्रथम पुण्यतिथि पर समन्वय पत्रिका (सम्पादक आदित्य कुमार हर्ष)का स्मृति विशेषांक का लोकार्पण उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के अतिरिक्त श्री रामायण गोष्टी के शिवनंदन सिंह,राम भरोस जी, रेणु कुमारी, अनामिका झा,आतिश झा,रौशन झा, अध्यात्म कुमार, प्रेम जीत झा, प्रो हीरा झा आदि ने भी अपनी ओर से स्वर्गीय झा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समस्तीपुर के वासुदेव पुर धाम में जिले के सुप्रसिद्ध पत्रकार, समन्वय पत्रिका के संपादक, संस्कृत विकास संस्थान के निदेशक प्रो बाई के झा के प्रथम पुण्यतिथि पर डा.परमानंद लाभ के अध्यक्षता तथा डॉ विनय कृष्ण जी के संचालन में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया ।

उक्त समारोह में विधापति परिषद् समस्तीपुर के अध्यक्ष पंडित रामानंद झा ने अपने ओर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रो बाई के झा अपने सादगी एवं समर्पित समाज सेवा के लिए सदैव याद किए जाएंगे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तथा प्रो झा जी के सजग सहयोगी मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने प्रो झा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्मृति शेष झा जी अभाव में भी स्वभाव नहीं बदलने वाले बहुमुखी प्रतिभा के सम्पन्न व्यक्तित्व के रूप में सदैव सम्मानित रहेंगे। प्रो प्रेम ने कहा कि झा जी द्वारा संचालित संस्कृत विकास संस्थान तथा वहां से प्रकाशित पत्रिका समन्वय के प्रकाशन के लिए सदैव सहयोग करते रहेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button