मध्य विद्यालय सोभिपुर में छात्रों का विदाई समारोह
मध्य विद्यालय सोभिपुर में छात्रों का विदाई समारोह

जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) मंगलवार के दिन मध्य विद्यालय शोभिपुर के छात्रों को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने की।यह कार्यक्रम विगत दो वर्षो से इस विद्यालय में टेट स्टेट संघ के अध्यक्ष सह वरीय शिक्षक विनय पाण्डेय के दिशा निर्देश में शुरू किया गया था।निधि, खुशहाल, अंकिता, निशु, सैमा, प्रवीण समेत वर्ग आठवीं के पांच दर्जन से अधिक छात्रों को पुरस्कृत किया गया। वर्ग सात के छात्रों द्वारा आठवीं के छात्रों की विदाई दी गयी।सर्वश्रेष्ट छात्र का पुरस्कार वर्ग आठ के सोहानी कुमारी को मेडल एवं अन्य पढ़ने की सामग्री देकर सम्मानित किया गया। वहीं मेट्रिक बोर्ड 2024 की परीक्षा में गिरीश नारायण मिश्र प्लस टू विद्यालय में 90 फिसद अंक लाने वाली इस विद्यालय की पूर्व छात्रा गीता कुमारी, पिता प्रमोद राम को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विनय पाण्डेय ने कहा की ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना पनपति है, और उनके अंदर एक दूसरे से आगे बढ़ने को होड़ लगा जाती है। मौके पर शिक्षक आलोक कुमार, चन्दन कुमार सिंह, धनजी सिंह, कामेश्वर पाल समेत अन्य मौजूद थे।



