मधुबनी लोकसभा में AIMIM पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी चुनाव -आदिल हसन
मधुबनी लोकसभा में AIMIM पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी चुनाव -आदिल हसन
जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद) : मधुबनी शहर के एक होटल में एम आई एम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह चुनाव प्रभारी एडवोकेट आदिल हसन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहां की बिहार सहित पूरे देश में दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों की एक वाहिद आवाज ए आई एम आई एम पार्टी है। आदिल हसन ने मधुबनी से राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर पूरे देश के मुसलमान धरना पर बैठे थे तब तो फटीमी साहब भाजपा समर्थित नीतीश सरकार में मलाई खा रहे थे और आज उन्हें मुसलमान का वोट चाहिए मधुबनी की आवाम कई ऐसे दोहरे चरित्र वाले प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देगी इसीलिए जनता की मांग पर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब के आदेश पर हमारी पार्टी मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारेगी और अपनी सियासत अपनी कयामत राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ने का काम करेंगे । इस अवसर पर राशिद खलील अंसारी सहित दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया
इस अवसर पर पार्टी के नेता परवेज़ हसन दानिश , वकार सिद्दीक़ी , इम्तेयाज अहमद , साहित अन्य नेता उपस्थित रहे