विदेश में रोजगार के नाम पर ठगी 60 -60 हजार लेकर थमा दिया फर्जी हवाई टिकट 25 अभ्यर्थियों ने ऑपरेशन में लगाई गुहार

विदेश में रोजगार के नाम पर ठगी 60 -60 हजार लेकर थमा दिया फर्जी हवाई टिकट 25 अभ्यर्थियों ने ऑपरेशन में लगाई गुहार


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- कंपनी में नौकरी दिलाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले मेन रोड लक्ष्मीपुर रक्सौल स्थित पैरामाउंट कांसेप्ट ऑफिस का मालिक फिरोज ने दर्जनों व्यक्तियों को चूना लगा कर एवं कार्यालय में ताला जड़कर स्वयं विदेश भाग गया।
इसकी सूचना पर पहुंचे रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि इस मामला से संबंधित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फर्जी पासपोर्ट तथा वीजा बनवाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के आरोपितों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिन्हित गैंग के विरुद्ध गैंग मास्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ठगी के शिकार हुए लोगों को सुझाव दिया गया कि नौकरी दिलाने वाले फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनवा कर विदेश भेजने वाले के झांसे में ना आएं।

वहीं सिवान से आए प्रभात कुमार पांडे जिला छपरा, लक्ष्मण तिवारी, नीतीश कुमार, अजय माजी, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद रफी, पप्पू कुमार, राम अमोद कुमार मिश्रा, सरोज गुप्ता, ताज मोहम्मद, अशरफ मियां, मोहम्मद अरमान ,गौतम कुमार, मनाली, राजू तिवारी, शत्रुघ्न तिवारी, मनोज तिवारी, पिंटू तिवारी, रामकृपाल तिवारी, सरोज, अच्छेलाल, सूरज, मनोज राम, नित्यानंद जी, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पंडित, मुन्ना कुमार शर्मा, संजय कुमार, रुपेश कुमार, माजी, अशर्फी कुमार तथा रामा राम सहित अन्य व्यक्तियों ने जो सिवान जिला से आए थे ने कड़ाके की धूप में आंख से आंसू छलकाते हुए रोते-बिलखते रक्सौल थाने में न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई।

 

इस बाबत पीड़ित लोगों ने बताया कि रोजगार के लिए कई जिला के सीधे साधे लोगों से एक एजेंट ने संपर्क किया। संपर्क में आने के बाद उसने उन लोगों से 60-60 हजार रूपए लेकर विदेश भेजने की बजाय स्वयं विदेश भाग गया। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button