वारिसनगर से विधानसभा चुनाव लडेगी माले, महागठबंधन से सीट मिलने की पूरी संभावना।

वारिसनगर से विधानसभा चुनाव लडेगी माले, महागठबंधन से सीट मिलने की पूरी संभावना।

अमरदीप नारायण प्रसाद।

 

वारिसनगर से विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाकपा माले. महागठबंधन की ओर से यह सीट भाकपा माले को मिलने की पूरी संभावना है. इसकी तैयारी भाकपा माले ने तेज कर दी है. पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा के पर्यवेक्षण एवं जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में शहर के मालगोदाम चौक पर जिला कमिटी की बैठक में इस सीट को अपने झोली में करने के लिए माले कार्यकर्ताओं को कमर कस कर मैदान में उतरने का आह्वान किया गया है.

बंदना सिंह, फिरोजा बेगम, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, प्रेमानंद सिंह, सत्यनारायण महतो, अमित कुमार, उपेंद्र राय, सुखलाल यादव, राम कुमार, आशिफ होदा, सुनील कुमार, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर पोद्दार, राजकुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, शिवजी राय, ब्रजकिशोर चौहान आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किए.

मौके पर माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाकपा माले दलित, गरीब, छात्र, नौजवान, महिला, मजदूर, किसानों की हित के साथ लोकतंत्र, संविधान बचाने, शिक्षा, रोजगार, मान-सम्मान, मानवाधिकार की लडाई लड़ रही है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. भाजपा और संघ के विघटनकारी, फासीवादी मुद्दे के खिलाफ कमर कस कर भाकपा माले लड़ती रहेगी.

उन्होंने कहा कि भाकपा माले जिले के वारिसनगर से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. माले को महागठबंधन की ओर से यह सीट मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को लेकर पार्टी केंद्रीय कमिटी निर्णय लेगी. जिला कमिटी द्वारा चयनित नाम केंद्रीय कमिटी को भेज दिया गया है. उनमें से एक उम्मीदवार तय कर पार्टी जल्द इसकी घोषणा करेगी.

Related Articles

Back to top button