खगड़िया में महागठबन्धन उम्मीदवार संजय कुमार को अपार जन समर्थन

खगड़िया में महागठबन्धन उम्मीदवार संजय कुमार को अपार जन समर्थन


जे टी न्यूज़, खगड़िया: संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन तथा इण्डिया समर्थित माकपा उम्मीदवार संजय कुमार के प्रचार कार्य में जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी की नेतृत्व में महिलाओं की टीम बिथान प्रखण्ड के पुसहो पंचायत के विभिन्न गांवों में महिलाओं से संपर्क किया।
महिला नेत्री रामपरी ने बतलाया कि संजय कुमार कुशवाहा को महिलाओ का अपार समर्थन मिल रहा है। संजय कुमार जिले के रसोइया , आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका सहित अनेक स्कीम वर्कर्स महिलाओं की प्रगति की लड़ाई में सराहनीय भूमिका अदा की है। यहीं कारण है कि महिलाओं में महागठबंधन उम्मीदवार संजय कुमार को भारी समर्थन मिल रहा है।
उनके साथ समस्तीपुर की जिला सचिव बसंती कुमारी , सुलेखा आदि भी साथ थी।

Related Articles

Back to top button