बेंलदौर नवगठित नगर पंचायत में पहली बार मतदान होने से लोगों में उत्साह

बेंलदौर नवगठित नगर पंचायत में पहली बार मतदान होने से लोगों में उत्साह
जे टी न्यूज
बेंलदौर : नगर पंचायत चुनाव में विभिन्न वार्डों के मतदान केंद्रों पर नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में गजब उत्साह देखने को मिला। वही युवा मतदाता पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन फूले नहीं समा रहे थे। अपनी बारी के साथ वोट देने का प्रथम बार अवसर पर उनके चेहरे खुशी से चाहक जा रहे थे। बताते चलें कि बेंलदौर नवगठित नगर पंचायत में सुबह 7 बजे साम से लेकर 5 बजे शाम तक मतदान की जाएगी। वही पहली बार जो मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान गिराए। उनके चेहरों में खुशी ही खुशी देखी गई। बताते चलें कि बेंलदौर नवगठित नगर पंचायत में 13608 मतदाता में से करीब 10% युवा मतदाता जो पहली बार अपना मत का प्रयोग किया। बताते चलें कि मतदान केंद्र संख्या 14 पर 90 वर्षीय बेचनी देवी विकलांग रहने के कारण उनके पोते ने अपने गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचकर वृद्ध महिला मतदान की बताते चलें कि इस महापर्व में वार्ड नंबर 12 के सेवा निर्मित शिक्षिका लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत का प्रयोग किया उन्होंने बताया कि पहली बार नवगठित नगर पंचायत होने के कारण नगर पंचायत में अपना मत प्रयोग कर रहे हैं जिससे हम में काफी खुशी है

Related Articles

Back to top button