अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद चार चरणों में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलगा- आप

अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद चार चरणों में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलगा- आप

जे टी न्यूज, पटना: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिलने पर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार कार्यालय में मिठाई बांटी।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर सत्य की जीत हुई। पार्टी पहले ही कह रही थी कि तथाकथित शराब घोटाला भाजपा की देन है। पिछले दो सालों में ईडी, सीबीआई एक पैसे का मनी ट्रेल साबित नहीं कर पाई। आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दरअसल लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए की गई थी। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा है। अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद चार चरणों में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलगा और दिल्ली, पंजाब की सभी सीटों पर पार्टी जीत हासिल करेगी।

 

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र की जीत हुई है। पटना जोनल अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर ने कहा कि इस फैसले का चुनाव पर असर होगा। आज उम्मीद की नई किरण जगी है। जिला प्रभारी पटना पूर्वी विद्याभूषण शर्मा एवं जिला प्रभारी पटना पश्चिम सुनील यादव ने कहा कि केजरीवाल की रिहाई से पूरा देश खुश है। संविधान बचाने की जंग जारी रहेगी। मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता गुलफिसा यूसुफ, वरिष्ठ नेता धीरेन्द चौधरी, रूपम झा, नसीम खातून, धनेश्वर राम, चंद्रभूषण, महेंद्र पाल सिंह, उमा शंकर, दीवानचंद, युवा नेता सन्नी कुमार, विमल जयसवाल, गुड्डू सिंह, लक्ष्मण यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button