बड़ी लड़ाई के लिए बड़ा संगठन जरूरी- नीरज कुमार भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते युवाओं का प्रतिनिधि संगठन बनेगा इनौस- राष्ट्रीय महासचिव

बड़ी लड़ाई के लिए बड़ा संगठन जरूरी- नीरज कुमार
भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते युवाओं का प्रतिनिधि संगठन बनेगा इनौस- राष्ट्रीय महासचिव


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी की बैठक राष्ट्रीय महासचिव का० नीरज कुमार के पर्यवेक्षण में शनिवार को शहर के मालगोदाम चौक पर संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम कुमार ने किया. सुधीर कुमार मिश्र, रंजीत राय, शिवनाथ महतो, दिनेश कुमार सिंह, मनोज राय, मुकेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, मो० अरशद जमाल, विजय कुमार राय, रवि रंजन, अमरजीत कुमार, शमशीर अहमद, अनील चौधरी, मो० अलाउद्दीन, जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि रोजगार देने, महंगाई रोकने, कालाधन लाने, भ्रष्टाचार दूर करने के मुद्दे को लेकर चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली भाजपा आज तक उस मुद्दे पर कारबाई करने के बजाय उल्टे जन विरोधी फैसले नोटबंदी, जीएसटी, कृषि कानून, यूएपीए, सीएए, निजीकरण लाकर पहले से भी रोजगार- नौकरी में लगे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया. लोगों को परेशान कर दिया गया. बाकी का काम जहाज से कोरोना लाकर पूरा कर दिया गया।

का० नीरज कुमार ने कहा कि देश चौतरफा समस्याओं से घीरा है. राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्से में करीब हरेक तबके अपने हक- अधिकारों को लेकर लड़ रहे हैं. वे सरकारी दमन झेल रहे हैं. देश बचाने की बड़ी लड़ाई चल रही है. हमें भगत सिंह, अंबेडकर के रास्ते संगठन को और बड़ा बनाकर इस लड़ाई में हस्तक्षेप करना है। 18 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में इनौस के राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने, प्रखण्ड कमिटी की बैठक करने, सदस्यता अभियान चलाने, दीवार लेखन, कोश संग्रह करने समेत अन्य सांगठनिक कार्य करने एवं राजनीतिक आंदोलन चलिने का निर्णय लिया गया साथ ही सरायरंजन के गंगापुर चौक पर 17 जनवरी ’22 को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर पूसा प्रखण्ड कमिटी की बैठक 6 दिसंबर को, ताजपुर प्रखण्ड कमिटी की बैठक 7 दिसंबर को, उजियारपुर प्रखण्ड कमिटी की 8 दिसंबर को, समस्तीपुर की बैठक 9 दिसंबर को, सरायरंजन की 10 दिसंबर को, कल्याणपुर की 11 दिसंबर को वारिसनगर प्रखण्ड कमिटी की बैठक 12 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया.

Related Articles

Back to top button