पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन विजय की ओर अग्रसर

पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन विजय की ओर अग्रसर


जे टी न्यूज़ , बेतिया : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य क्षेत्र भ्रमण के बाद बतलाया कि पश्चिम चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है।त्यों त्यों इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी जी मजबूती के साथ विजय की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान सांसद संजय जयसवाल की छवि विकृत हो चुकी है ।दर्जनों गांवों में उनको जाने से स्थानीय जनता ने रोक दिया है। लोगों का सवाल तीखा होता जा रहा है जो जयसवाल के पेशानी पे भी दिख रहा है। तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा भी धूमिल होती जा रही है। अभी पांच चरणों के चुनाव के बाद जो स्थिति चुनावी विश्लेषकों के द्वारा नजर आ रही है ।उसमें 428 सीटों में 120 सीट भी स्पष्ट रूप से भाजपा को मिलती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के स्वर में विरोधाभास नजर आ रहे हैं ।वह खुद एक दूसरे के बातों को काट रहे हैं। कल तक भगवान राम को 500 साल बाद अयोध्या में लाने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ने वाले संदीप पात्रा पुरी की एक सभा में यहां तक कह दिया कि भगवान जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी रोज नए-नए पैंतरे बदल रहे हैं। चेहरे से मुस्कान गायब है। इंडिया के नेताओं के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे हैं। रोज-रोज अपने सभाओं में पांच बार अपने हीं मुंह से बोलने वाले नरेंद्र मोदी अबकी बार 4 सौ पार जैसे नारे अब भूल चुके हैं। पता चल चुका है कि इस देश की जनता को गोदी मीडिया और पैसे के बल पर ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता है।

नरेंद्र मोदी तो देश के अंदर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।उनके नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि 400 पार सीटें मिल जाने के बाद देश का संविधान बदल दिया जाएगा । यह समझ देश के आदिवासी तथा दलित वर्ग को भी हो गया है और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक मुस्त मतदान करना शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी कभी मंगलसूत्र की बात ,कभी दलितों के आरक्षण को इण्डिया गठबंधन द्वारा छीन लेने की बात, कभी भारत को पाकिस्तान के हाथों दे देने की बात जैसे मनगढ़ंत शब्द बोलते जा रहे हैं। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ भी बोल रहे हैं। जो देश के सभी भ्रष्टाचारियों को ई डी और इनकम टैक्स की छापेमारी के बल पर अपने दल में शामिल कर लिया है ।इतना ही नहीं देश के बड़े-बड़े लुटेरों को देश से बाहर निकालने में भरपूर सहयोग किया।। जिसका उदाहरण लंदन में नीरव मोदी द्वारा यह कहना कि भारत से लंदन भेजने में 440 करोड रुपए भाजपा ने मुझसे लिया ।तब मुझे लंदन भेजा। देश की स्मिता और संप्रभुता को बेचने वाली भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को देश की जनता सत्ता से उतार देने का मन बना चुकी हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अपना जागीरदारी मान चुके हैं ।यहीं कारण है कि देश के कोने-कोने में घूम कर नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों से मतदान करने का ऐलान कर रहे हैं ।

जबकि यह सबको पता है कि यह देश लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद अंग्रेजों से आजाद कराई गई है।उस लड़ाई के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू महासभा अंग्रेजों की चाटुकारी करती रही ।इनका आदर्श सावरकर 6 बार माफीनामा लिखने के बाद ,अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कुछ नहीं करने का शपथ लेने के बाद जेल से रिहा हुआ। जिसने इस देश के लिए एक बूंद खून तक नहीं बहाया ।आज वह सच्चे राष्ट्र भक्त बतलाने में तनिक भी नहीं थकते।

Related Articles

Back to top button