कांग्रेस सांसद मनोज राम का मोहनिया में हुआ भव्य स्वागत
कांग्रेस सांसद मनोज राम का मोहनिया में हुआ भव्य स्वागत

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)लोकसभा 2024 की चुनाव में नवनिर्वाचित इंडिया गठबंधन कांग्रेस सांसद मनोज राम की इन दिनो चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। लोग उन्हें स्वागत के लिए अपने-अपने प्रखंड में पंचायत में बुला रहे हैं। खूब खातिरदारी भी हो रही है। वहीं रोहतास जिला के मोहनिया में नवनिर्वाचित सांसद मनोज राम का फूल मालओं से भव्य स्वागत किया गया। साथ हि नवनिर्वाचित सांसद मनोज राम भी लोगों से चुनाव के दौरान किए गए वादों को पटल पर उतारने व अपने क्षेत्र की जनता को हर संभव खुशहाल रखने की बात कर रहे हैं। मनोज राम भी उनके भरोसे पर पानी नहीं फिरने देंगे। नवनिर्वाचित सांसद मनोज राम ने यहां तक कहा कि मैं आपका बेटा हूं भाई हूं सेवक हूं आप सभी के खातिर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाऊंगा।

हमारी जीत आप सभी की जीत है। सासाराम में बीजेपी की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है। क्योंकि सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं के द्वारा यह अक्सर कहा जाता था कि यहां कि लड़ाई यह चुनाव नरेंद्र मोदी का लड़ाई और चुनाव है। नरेंद्र मोदी जीतेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार हारेंगे। पर हुआ ठीक उल्टा शाहाबाद क्षेत्र में बीजेपी चारों खाने चित हो गई।साथ हि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम की जीत हुई। ऐसे सांसद मनोज राम ने कहा कि इस मिट्टी की लाल हूं आपका बेटा हूं आपके खातिर हर जगह कभी भी किसी वक्त आने को तैयार हूं।आप सभी ने विश्वास के साथ जिताया है तो आपके विश्वास और भरोसा को कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। मौके पर कांग्रेस गठबंधन के सभी घटक दल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।



