शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय चकिया परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय चकिया परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया


जे टी न्यूज़, चकिया/पूर्वी चम्पारण : शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय चकिया परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कपाल भांति, प्राणायाम, सर्वसंगम, सर्पशान, ताड़ासन, बिपरीत नौकशान,मकरशन, आदि के बारे में उपस्थित छात्रों और कर्मचारियों को बताया गया। योग दिवस पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी हिंदी बिभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कुमार दिनकर ने कहा की योग हमारे ऋषि मुनियो के द्वारा दिया अमुल्ये वरदान है। यह पुरे शरीर को अन्तः अवयव को एक दूसरे से जोड़ता है साथ ही उसकी सफाई भी करता है।

प्रतिदिन कम से कम ४०-५० मिनट योग जरूर करना चाहिए। यह शरीर को लम्बी आयु देती है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अमर कृष्णा , डॉक्टर मो0 सनउअर अली , अजय कुमार सिन्हा ,अजय कुमर सिंह ,कमलेश प्रसाद यादव,उपेंद्र कुमार,राकेश कुमार ,रिंकू कुमारी ,धर्मेंद्र कुमार यादव,खुशबू कुमारी , रेयाज़ आलम ,सुरेंद्र कुमार ,बिपिन कुमार,राहुल कुमार,अजित कुमार ,मो० साजिद , मो० मुशाहिद आलम और छात्र छात्राओं में आशिक जमाल ,प्रियंका कुमारी , निर्मला कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button