नेशनल पब्लिक स्कूल, भूईधारा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नेशनल पब्लिक स्कूल, भूईधारा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


नेशनल पब्लिक स्कूल, भूईधारा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘तारे मेरे संग’ के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.के. शर्मा ने बच्चों को पेंटिंग के महत्व और उसकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता को दो समूहों में विभाजित किया गया था। ग्रुप ए में कक्षा III से V तक के बच्चों को ‘पेड़ बचाओ’ (Save Tree) थीम दी गई थी, जबकि ग्रुप बी में कक्षा VI से VIII तक के बच्चों को ‘पानी बचाओ’ (Save Water) थीम पर पेंटिंग बनाने के लिए कहा गया था।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, जैसे बैजनाथ राम, राजेश्वर शर्मा, अवनि शर्मा, चंदा सिन्हा, विभा कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अंजली झा, नेहा झा, राजीव कुमार, ब्रजेश्वर कुमार, अमन सिन्हा, मदीहा जावेद, अविनाश कुमार, रणविजय कुमार, शोभा कुमारी, किशोर झा, बच्चन झा, वर्षा कर्ण, और मंटून कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने अपनी कलात्मकता और सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे माहौल बेहद रचनात्मक और प्रेरणादायक बन गया। यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और कला के प्रति उनकी रुचि को और भी बढ़ाने में सफल रहा।

Related Articles

Back to top button