कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम को एचएम चन्द्रचूड़ दर्वे व शिक्षकों ने मेडल भेंट कर किया प्रोत्साहित
कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम को एचएम चन्द्रचूड़ दर्वे व शिक्षकों ने मेडल भेंट कर किया प्रोत्साहित

जे टी न्यूज बिहारीगंज :
प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौरा, मोहनपुर के खेल मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने कबड्डी का प्रदर्शन कर अपना -अपना जलवा प्रस्तुत किया। इस आयोजन में जूनियर ग्रुप के बालक टीम में प्रथम धीरज कुमार, द्वितीय नीलेश कुमार, तृतीय गुरप्रीत कुमार बालिका टीम से प्रथम रानी कुमारी द्वितीय नीलू कुमारी व तृतीय पूजा कुमारी रहीं। जबकि सीनियर ग्रुप में बालक वर्ग से प्रेम सागर कुमार, द्वितीय नीलेश कुमार व तृतीय स्वदेश कुमार विजयी रहे। विजेता टीम को एचएम चन्द्रचूड़ दर्वे व शिक्षकों ने मेडल भेंट कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एचएम कुमार चन्द्रचूड़ दर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी एक पारंपरिक खेल है।

इस खेल के प्रति लोगों की भावना कम होती जा रही है। इस खेल से बच्चें स्वस्थ्य रहते हैं। स्वस्थ्य बच्चों का मानसिक विकास तेज होता हैं, इसलिए शिक्षा के साथ- साथ खेल आवश्यक है। आज के तकनीकी युग में पारंपरिक खेल से बच्चें दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील किया कि गांव से विलुप्त हो रहें पारंपरिक खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करने का कार्य करें। शिक्षक प्रेमशंकर ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाकों में पारंपरिक खेल को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि इस विधालय के कई बच्चियां कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर तक पहुंच कर प्रखंड व जिला का नाम रौशन कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल दर्वे व प्रेमशंकर ने किया। मौके पर पूर्व पंसस हीरालाल कुमार निराला, पूर्व बीआरपी शिवराज राणा, राजेश कुमार सिंह, संजय जायसवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वर मेहता, सचिव रेशमी देवी व अन्य उपस्थित थे।



