डॉ.लक्ष्मण यादव-दलनायक अधिकारी नियुक्त हुए
डॉ.लक्ष्मण यादव-दलनायक अधिकारी नियुक्त हुए

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : स्थानीय जी.एम.आर.डी.महाविद्यालय,मोहनपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला नोडल पदाधिकारी- राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब- डॉ.लक्ष्मण यादव को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना व राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा द्वारा रेड रन 2024 में समस्तीपुर टीम का प्रतिनिधित्व हेतु दलनायक नियुक्त किया है.

उक्त कार्यक्रम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,बिहटा,पटना में 23 अगस्त 2024 प्रातः 5:30 बजे से प्रारम्भ होगा किन्तु रिपोटिंग 22 अगस्त 2024 को 1:00 बजे अपराह्न तक टीम के साथ करना है. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में जी.एम.आर.डी.कॉलेज मोहनपुर से पिंटू कुमार,नंदिनी कुमारी व रीना कुमारी ; आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय,शाहपुर पटोरी से अखिलेश कुमार पासवान ; विमेंस कॉलेज,समस्तीपुर से बेबी कुमारी व बलिराम भगत कॉलेज,समस्तीपुर से अमरजीत कुमार सम्मिलित होंगे



