अभिनंदन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत-मंत्री

अभिनंदन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत-मंत्री
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र के सतमलपुर निवासी रामावतार सिंह एवं मालिन्दी सुमन के सुपुत्र अभिनंदन कुमार के यू पी एस सी परीक्षा 2021 में सफलता हासिल करने पर आज बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी,विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हज़ारी,विधायक अशोक कुमार मुन्ना, विधायक वीरेंद्र कुमार,विधान परिषद सदस्य डॉ तरुण कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष खुसबू कुमारी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी और अभिभावकगण उनके आवास पहुंचकर बधाई दिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अभिनंदन ने सतमलपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर सहित विहार नाम देश में रौशन किया है।हमें इनपर गर्व है।ई इनका सम्मान करना गौरव की बात है क्योंकि इन्होंने देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा पास किया है।अभिनंदन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।विषम परिस्थितियों में भी गांव के वच्चे कैसे सफल होते हैं,यह अभिनंदन से सीखने की जरूरत है।


कार्यक्रम को भाजपा नेत्री नीलम साहनी,जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, उषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनंत कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी,प्रखण्ड प्रमुख सन्नी हज़ारी एवं राजू कुमार,डॉ शैलेन्द्र कुमार, एडीआरएम जे के सिंह, तारा चंद मेहता,रंजीत कुमार,प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार चौधरी,प्रोफेसर हरि प्रसाद राय,अजय कुमार आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामविलास महतो ने किया जबकि संचालन डॉ लाल बाबू ने किया।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत सुमन कुमारी एवं जय कृष्ण दत्त की टीम ने स्वागतगान से किया।साथ ही आयोजक मंडल की ऒर से सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर माला और बुके देकर किया गया।


मौके पर असर्फी महतो,रामनारायण सिंह, भोला महतो, ई अजय कुमार,अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, डॉ बी डी सिंह,
बालेश्वर राय, रामकुमार झा, हेमंत कुमार चौधरी, राम सोहाग महतो,शिक्षक महेश प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार आदि ने अभिनंदन कुमार का सम्मान पाग चादर देकर किया।
कार्यक्रम के अंत में अभिनन्दन कुमार ने कहा कि सच्चे लगन और कठिन परिश्रम के साथ ईमानदार प्रयास किया जाय तो सफलता कदम चूमती है।उन्होंने शिक्षा का महत्व बताते हुए युवाओं से कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की ध्यान रखें और पूरे तन्मयता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े,एक दिन अवश्य मंजिल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button