डीएम व एसपी ने की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर तैयारी की समीक्षा

डीएम व एसपी ने की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर तैयारी की समीक्षा
प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने लदनियां के मोतनाजय गांव स्थित विधायक मीना कुमारी के आवास परिसर में पहुंचकर उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां 10 नवम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में पदाधिकारी द्वै ने वहां उपस्थित विधायक के आप्तजन व पदाधिकारियों से बातचीत की और जानकारियां लीं। विदित हो कि बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री रहे कपिलदेव कामत का निधन 69 वर्ष की अवस्था में 16 नवम्बर 2020 को हो गया था। वे किडनी में उत्पन्न गड़बड़ी के कारण बीमार थे, इसी बीच कोविड – 19 की चपेट में आ गये थे। पटना स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सांस में तकलीफ आने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली थी। अंतिम संस्कार घर पर हुआ था, जहां प्रतिमा लगनी है।


अपने जीतेजी उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत अपने छोटे पुत्र की पत्नी जिप सदस्या मीणा कुमारी को जदयू का टिकट दिलाकर दे दी थी।
प्रतिमा अनावरण स्थल का निरीक्षण व अन्य जानकारियां लेने के बाद डीएम व एसपी ने हाई स्कूल महथा, लदनियां के उस स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां हेलीपैड के लिए स्थल निर्धारित किया गया है।
एसपी ने इस दौरान सुरक्षा प्वाइंटों के मद्देनजर वहां उपस्थित एसडीपीओ को कई आवश्यक निर्देश दिये। पदाधिकारी द्वै ने एसडीओ बेबी कुमारी, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीओ निशीथ नंदन समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिये।


मौके पर एसडीओ बेबी कुमारी, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीओ नीशीथ नंदन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत जिला व अनुमंडल स्तर के दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button