मृत स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख की आर्थिक सहायता दे सरकार — आशुतोष सिंह

मृत स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख की आर्थिक सहायता दे सरकार — आशुतोष सिंह


जे टी न्यूज़, सासाराम (रोहतास) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश सह प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आशुतोष सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले के बड्डी थाना के गेट के बाहर कुछ दुरी पर ही लूट के दरमियान स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी की लुट के दरमेयान गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। पुलिस ना मुठभेड़ में अपराधी को मारने की कोशिश करती है और ना ही वह अपराधियों को गिरफ्तार करती हैं। बल्कि आम जनता जब घटना के बाद आक्रोर्षित होती हैं तो आम आदमी पर ही लाठी चार्ज कर फिर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करती है। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। पुलिस अभी तक कई दिन बित चुके लेकिन स्वर्ण व्यवसायी के हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं। यह बहुत ही निंदनीय है। बड्डी थाना अध्यक्ष को सस्पेंड के साथ-साथ बर्खास्त करें पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार रोहतास जिला के सभी निष्क्रिय पुलिस अधिकारियों को यहां से हटाए जय और तेज तर्रार ईमानदार पुलिस अधिकारियों की रोहतास जिला में नियुक्ति करे। मृतक सूरज सोनी 20 वर्ष इकलौता पुत्र की मृत्यु पिता हनुमान सेठ उर्फ़ संतोष सेठ ग्राम सूकुही पंचायत मुहम्मदपुर थाना बड्डी चार छोटी बहने हैं। जिनकी शादी नहीं हुई है। सूरज सोनी का परिवार बहुत ही गरीब है। हम सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये सहायता एवं उसके परिवार को सरकारी नौकरी की मांग करते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button