महात्मा गांधी कॉलेज की एनएसएस इकाई तथा विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अविनाश के नेतृत्व में चले स्वच्छता कार्यक्रम समन्वयक डॉ चौरसिया ने दिखाई हरी झंडी
महात्मा गांधी कॉलेज की एनएसएस इकाई तथा विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अविनाश के नेतृत्व में चले स्वच्छता कार्यक्रम
समन्वयक डॉ चौरसिया ने दिखाई हरी झंडी

जे टी न्यूज, दरभंगा: महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई तथा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम पदाधिकारी डा अविनाश कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित अंबेडकर मूर्ति, ललित नारायण मिश्र मूर्ति तथा पीएनबी के आगे पीछे स्थित परिसर की साफ- सफाई करते हुए पॉलिथीन, गुटखों के रैपर, कागज के टुकड़े, सूखे पत्ते तथा ईंट- पत्थरों के टुकड़ों को टोकरियों में इकट्ठा कर यथा स्थानों पर रखा। वहीं एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने सड़कों पर एवं परिसरों में झाड़ू चलाकर उनकी साफ-सफाई की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसे कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया। स्वयंसेवक “स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें, क्लीन दरभंगा- ग्रीन दरभंगा, स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत” आदि प्रेरक नारा लगाते हुए डॉ राहुल पासवान, शिव नारायण राय तथा रामनाथ शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह लोगों को स्वच्छता के महत्व एवं तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ चौरसिया ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विगत 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की कमी झेल रहे सिर्फ सरकारी तंत्र के भरोसे पूर्ण स्वच्छता असंभव है। इसमें आमलोगों को इसमें शामिल करना अनिवार्य है, ताकि पूरे देश में स्थाई तौर पर स्वच्छता आ सके। इसके लिए साफ- सफाई को हमें अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनना होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष 7 लाख से अधिक लोगों की मौत सिर्फ मच्छर से फैली बीमारियों की वजह से होती है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम समग्र रूप से लगातार होते रहना आवश्यक है। नगर निगम के भरोसे हम खुद की जवाबदेही से पाल्ला नहीं झार सकते। उन्होंने स्वयंसेवकों को संकल्पित किया कि वे प्रतिदिन कुछ समय के श्रमदान से अपने घर के साथ ही सार्वजनिक स्थलों की भी साफ- सफाई अवश्य करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ आर एन चौरसिया, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राहुल पासवान, राम नारायण शर्मा, शिवनारायण राय, विशाल कुमार, सुमित कुमार पांडे, बर्षा, मोना, तुलसी, संजना, आशुतोष, निषाद फातिमा, रितिक चौधरी, मृत्युंजय, रितेश, सुमित, कौशल, ओंकार, रिया, सुमन तथा रजनी कुमारी आदि ने सक्रियता पूर्वक भाग लिया।

