लंबी हाथ पसारते हुए फरार कैदी को करगहर पुलिस 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
लंबी हाथ पसारते हुए फरार कैदी को करगहर पुलिस 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप कुमार द्वारा विशेष टीम गठित
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): जिला रोहतास करगहर थाना कांड संख्या 212/24 के प्राथमिकी अभियुक्त पहला शशिकांत शर्मा उम्र 21 वर्ष पिता रमेश लोहार ग्राम खिरोधारपुर पुलिस थाना बिक्रमगंज दूसरा जितेंद्र कुमार सोनी उम्र 40 वर्ष पिता राम जी सेठ ग्राम बभनी पुलिस थाना करगहर तीसरा नीरज पासवान उम्र 24 वर्ष पिता धनजी पासवान ग्राम भडसरा पुलिस थाना तरारी इन तीनों लोगों को लगभग 30 या 40 पोल बिजली तार की चोरी कांड संख्या 212/ 24 के आलोक में गिरफ्तार किया गया था। शौच जाने के बहाने उसमें से एक कैदी शौचालय का खिड़की तोड़कर फरार हो गया। क्योंकि शौचालय जाने के बाद बाहर का दरवाजा निश्चित रूप से बंद होगा ही बंद दरवाजे का फायदा उठाकर सड़े गले खिड़की का छड़ टेढ़ा कर कैदी फरार हो गया। कैदी फरार होने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई। खबर आग की तरह प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला तक फैल गया। आलाधिकारी भी सुने तो दंग रह गए। इधर कैदी फरार होने से करगहर पुलिस की होश उड़ गई। दिन मे ही तारे दिखने लगे। बरहाल करगहर पुलिस भी मानने वाली कहां प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पी एस आइ अखिलेश कुमार व कांस्टेबल जय प्रकाश के साथ पुलिस अपनी लंबी हाथ पसारते हुए फरार कैदी को पिरो थाना अंतर्गत बलुआ टोला सिवान में सुनसान जगह पर एक मडई से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डाल दिया। तब पुलिस थोड़ी राहत की सांस ली। ऐसे और अभियुक्त की तलासी में पुलिसिया गतिविधि काफी तीव्र कर दी गइ है। साथ में पिरो थाना का भी बहुत काफी सहयोग रहा। तू डाल-डाल मैं पात-पात चरितार्थ को करगहर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सिद्ध कर दिखा दिया। ऐसे अपराधी कितना हूं शातिर क्यों न हो देर सबेर पुलिस गिरफ्त में आ ही जाएगा।



