नियमित कक्षा,विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति व प्रायोगिक कार्यकलाप पहली प्राथमिकता: प्रो.(डॉ.)कुशेश्वर यादव*
नियमित कक्षा,विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति व प्रायोगिक कार्यकलाप पहली प्राथमिकता: प्रो.(डॉ.)कुशेश्वर यादव*

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी.एम.आर.डी. कॉलेज,मोहनपुर में आज दिनांक 08/10/2024 को प्रधानाचार्य प्रो(डॉ) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक गणों,अभिभावकों,बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों,पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सभागार में महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में उन्नयन,छात्र /छात्राओं की 75% उपस्थिति ,सभी प्रयोगशाला सुचारु रूप से संचालन,विधि -व्यवस्था में सुदृढ़ता इत्यादि मुद्दों पर शिक्षक-अभिभावक समागम कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सभागार में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मण यादव ने किया.उक्त विषय पर प्रो.कृष्णदेव राय ने कहा-शिक्षकों के कर्तव्यनिर्वहन,प्रायोगिक कक्षा पर बल व छात्रों को नियमित कक्षा करने पर जोर ये सराहनीय कदम है.

श्री रामसुरेश राय ने कहा – आज के समय में मोबाइल व सोशल साइट्स पर विद्यार्थी अनावश्यक ज्यादा व्यस्त रहते और स्वाध्याय कम करते हैं,इस हेतु अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है.पूर्व जिला पार्षद श्री दिनेश राय ने कहा -छात्रों को अनुशासित होकर व शिक्षकों के संपर्क में हमेशा बने रहने से सर्वांगीण विकास संभव है. श्री सुधाकर राय ने कहा -सभी छात्र,छात्राओं व कर्मियों को महाविद्यालय अवधि में आई डी कार्ड रखना चाहिए उन्हें समझ पाए कि वे किस पद पर हैं.डॉ.मुकेश कुमार राम ने कहा- महाविद्यालय में शिकायत निवारण कोषांग की स्थापना हो जिससे उन्हें कोई परेशानियां न हो.श्री शिवनाथ सिंह ने गुरु शिष्य महिमा को विस्तृत ढंग से रखे और छात्रों को अनुशासित,संयमित व सुसंस्कृत होकर भविष्य सवारने की नसीहत दी.साथ ही खेलकूद,कला व संगीत जैसी विधाओं में छात्रों को आगे बढ़ाने की बात को रखे.

अभिभावक श्रेणी में श्री रणवीर राय,मुखिया ; श्री महेश्वर राय,पूर्व मुखिया ; पूर्ववर्ती छात्रों मोहन कुमार व अजय कुमार ने भी महाविद्यालय के उन्नयन,उत्तरोत्तर विकास व शैक्षणिक माहौल को आयाम देने हेतु अपनी अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. इस कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों, शिक्षकों व पूर्ववर्ती छात्रों/छात्राओं ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक डॉ.संतोष कुमार ने किया.
