यूआर कॉलेज रोसड़ा को स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए एनओयू से कोड प्राप्त हुआ – प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय यूआर कॉलेज, रोसड़ा में पंद्रह स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन शुरू
यूआर कॉलेज रोसड़ा को स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए एनओयू से कोड प्राप्त हुआ – प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय
यूआर कॉलेज, रोसड़ा में पंद्रह स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन शुरू

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : नालंदा खुला विश्वविद्यालय, राजगीर, नालंदा के सौजन्य से यूआर कॉलेज, रोसड़ा के निम्नलिखित कोड के माध्यम से अध्ययन केंद्र कोड: एसएससी-22-42-०१३ यूआर कॉलेज के कोड से पंद्रह स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन शुरू हो गया है। कोई भी छात्र जिसने किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण किया है, वह स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन ले सकता है। यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि इस क्षेत्र में स्नातकोत्तर अध्ययन का कोई प्रावधान नहीं है।नालंदा खुला विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एम.ए/एम काॅम/एम एस सी की डिग्री प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एनओयू द्वारा छात्रों को स्वनिर्मित पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाती हैं। परीक्षा केंद्र नालंदा के राजगीर स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाता है।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए परिसर में आवास की सुविधा उपलब्ध है। एन ओ यू द्वारा दर्जनों अन्य स्वरोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। यूआर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा प्रधानाचार्य को उनके व्यक्तिगत प्रयासों से प्राप्त इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

