बिरसिंहपुर के सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कला उत्सव का आयोजन

बिरसिंहपुर के सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कला उत्सव का आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : बिरसिंहपुर के सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एक भारत संस्ककृति सरंक्षण के अंतर्गत कला उत्सव का आयोजन: झिझिया, मैथिली, झूमर नृत्य प्रस्तुति ने मोहा मन इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन महाविद्यालय के सचिव, प्राचार्या सहित सांस्कृतिक एवं खेल कमेटी ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्या डॉक्टर रोली द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मिथिलांचल में झिझिया नृत्य काफी प्रसिद्ध है। यह नृत्य विशेषतः नवरात्रि के दिनों में देवी को प्रसन्न करने के लिये किया जाता है। इसमें महिलाएं छिद्र वाले घड़े में जलते दीप को सिर पर रखकर नृत्य को प्रस्तुत करती हैं। इस दौरान उनका संतुलन हैरान करने वाला होता है।


महाविद्यालय के सांस्कृतिक एवं खेल कमेटी के को ऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार ने कहा कि नृत्य को सामान्य रूप से मनाेरंजन का एक साधन माना जाता है। जब यह कहा जाए कि इसके माध्यम से भक्ति भी हो सकती है तो लोगों को आश्चर्य हो सकता है और यह कार्यक्रम इस तथ्य को स्वीकृति प्रदान करता है। यदि हम मान्यताओं को भी जोड़ लें तो भक्ति के साथ ही साथ बुरी नजरों से बचने का फायदा भी इसमें है।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक एवं खेल समिति के सदस्य डा० प्रतिभा राय ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में निरन्तर कार्यक्रम होते रहते हैं और इसी क्रम में हमारे महाविद्यालय में झिझिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन बीएड प्रशिक्षु श्रुति सुमन के द्वारा मैथिलि में किया गया

Related Articles

Back to top button