राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस की बदलती प्रकृति विषयक परिचर्चा आयोजित

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस की बदलती प्रकृति विषयक परिचर्चा आयोजित

 


समस्तीपुर। शनिवार को शहर प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय की अध्यक्षता में प्रेस की बदलती प्रकृति विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूदा दौर में व्याप्त पत्रकारिता की गुणवत्ता पर सविस्तार एवं निष्पक्ष चर्चा हुई। इस अवसर पर सोशल मीडिया के कारण आये पत्रकारों की बाढ पर अंकुश लगाने केलिए एक मापदंड तय किये जाने की जरूरत महसूस की गई।

वहीं खबरों के प्रति पदाधिकारियों में असंवेदनशीलता या उपेक्षाभाव के कारणों पर भी मंथन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डीपीआरओ ने पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों के साथ मासिक बैठक को जरूरी बताते हुए कहा कि वे इस दिशा में मजबूत पहल करंगे। जब तक यह व्यवस्था आरंभ हो तब तक प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को प्रेस क्लब में हम बैठ कर चर्चा करेंगे। परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार आर कौशलेन्द्र, आर.के राय,अभय कुमार, कृष्ण कुमार, राजकुमार राय, संजीव नेपुरी, जहांगीर आलम, रमेश शंकर राय, मंटुन कुमार, श्याम कुमार उर्फ शशिराज, विजय कुमार, मों जमील, झुन्नू बाबा, विजय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार राय, चन्दन कुमार, राहुल कुमार,सहित दर्जनों मीडिया कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button