26 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव
26 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा जिला कार्यालय पर एटक जिला कमिटी की बैठक कमरेड शहीद अंसारी के अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोहम्मद अफरोज, छोटन महतो, गायक शारदा सिन्हा एवं झांसी में नवजात बच्चों को जलने को लेकर एटक महासचिव रामविलास शर्मा ने वर्तमान केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति का चर्चा करते हुए राष्ट्रव्यापी अहुवाहन पर 26 नवंबर को जिला अधिकारी समस्तीपुर के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का घोषणा किया संयुक्त किसान मजदूर द्वारा अहुवाहन इस आंदोलन को सफल करने का अपील किया। बैठक में विमल कुमार, शंकर राम, महेश्वर राम, मोहम्मद चुनोस, नंदकिशोर राय, सुरेंद्र राय, सुनीता देवी, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, अर्जुन कुमार ने अपना-अपना विचार रखा।