समस्तीपुर की प्रज्ञा भारती पल्लवी बनी दरोगा

जे टी न्यूज़, ताजपुर -: हरिशंकरपुर बघौनी निवासी मनोज कुमार साह एवं रेखा देवी की सुपुत्री प्रज्ञा भारती पल्लवी का चयन बिहार आरक्षी अवर निरीक्षक पद हेतु अंतिम रूप से हो गया । पल्लवी के पिता मनोज कुमार साह मूलतः गंगसारा के रहने वाले हैं और तंबाकू काट कर वेंडर का काम करते हैं । वहीं माता रेखा देवी सिलाई का काम करके अपना गुजारा करती है । अभाव और संघर्षों के बीच बच्चों को शिक्षा दिलाना इनका मुख्य उद्देश्य रहा । बताते चले कि घर संसार परिवार का सदस्य होने के रूप में ये ताजपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी जितेंद्र कुमार की भांजी है। और बचपन से नानी के घर में ही इनका पालन पोषण हुआ है। इन्होंने अपनी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा ताजपुर के मोडेस्टी स्कूल से एवं उच्चमाध्यमिक शिक्षा डीएवी स्कूल समस्तीपुर से ग्रहण किया है । देहरादून गुरुकुल कांगड़ी कन्या विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाईकरने के केबाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी घर मे रह कर की है। यूपीएससी और बीपीएससी को अपना मुख्य लक्ष्य मान कर चलने वाली अभी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए दारोगा के रूप में जॉइन कर लेना बेहतर समझती है । अपनी मेहनतकश माँ और अपने मामा जितेन्द्र कुमार को अपना आदर्श मानने वाली पल्लवी का कहना है कि जिस किसी भी पद को प्राप्त

करेगी, ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी और प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार और अन्याय के विरुद्ध आम जनता के हित मे कार्य करेगी । उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी परीक्षा में ये इनकी पहली परीक्षा थी । 65 वीं बीपीएससी के पीटी परीक्षा भी सफलता प्राप्त की है । इस मौके पर घर संसार परिवार के हर एक सदस्यों ने मिठाई खिला कर पल्लवी को बधाई दिया । वहीं एलिट सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ-साथ पंचायत की मुखिया राखी सिंह, मुखिया पति भोला बिहारी, मोडेस्टी स्कूल के निदेशक आदर्श कुमार पिंटू, सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, और अनेक जानने वालों ने बधाई देते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button