सिमरी गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा
सिमरी गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा

जे टी न्यूज़, बिस्फी (रंधीर यादव ): बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के पश्चिमी टोल में 10 दिवसीय आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर मंगलवार को समिति के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 501 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर बड़की पोखर तालाब में पवित्र जल भरकर गांव ब्रह्मस्थान एव सिमरी बाजार होते हुए चौक चौराहा का भ्रमण कर यज्ञ आयोजन स्थल के पास पहुंची. जहां पहले से मौजूद आचार्य ने कलश को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ निष्ठा पूर्वक श्रद्धा भाव के साथ स्थापित करवाया. कलश शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव, जय श्री राम, जय बजरंगबली की जय कर से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. विष्णु महायज्ञ को लेकर 108 हवन कुंड बनाए गए हैं. वहीं संगीतमय श्री भागवत कथा के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ. इस मौके पर अखाड़ा निर्मोही, निर्वाणी दिगंबर एवं राम दिगंबर के संत दर्शन भी करेंगे. 23 से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष द्वारा दंगल कुश्ती का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ को लेकर अयोध्या, वृंदावन, पंच झरिया, निर्मोही अखाड़ा से नागा बाबा, साधु संत एवं महात्मा बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं.

की वही 27 दिसंबर को यज्ञ का समापन होगा. इस मौके पर राजद युवा के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुनील यादव,कोषाध्यक्ष अखिल कुमार भारती,सचिव सुरेश साह निराला ,जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी,जेडीयू नेत्री सोनी कुमारी,सरपंच हीरा लाल यादव,मुखिया सुधीर यादव, उदगार यादव, अरुण कुमार यादव, सुभाष झा ,जितेंद्र यादव, अंजनी यादव,शंकर साह,अभिजीत पासवान अनिल कामत,रंजित साह,मो.मोहफिल ,मोतीलाल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.



