समाजवाद पाठशाला 6 जनवरी से भुवनेश्वर में

समाजवाद पाठशाला 6 जनवरी से भुवनेश्वर में

 

जे टी न्यूज, मधुबनी:समाजवादी साथियों के प्रशिक्षण के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी 2025 को “समाजवाद की पाठशाला” एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम इस बार भूवनेश्वर (उड़ीसा) में रखा गया है।
देश में इन दिनों जनता के दैनिक जीवन में रोजमर्रा की आवश्यकता पर कोई चर्चा विमर्श नहीं हो रही है। केवल नफ़रत, अशांति, हिंसा की बातें संविधान के आर में सत्ता पर बैठे लोग सरे-आम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में…..
” देश में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार क्यों बढ़ रही है? देश में गरीबी क्यों बढ़ रही है? किसान आन्दोलन के प्रति सरकार इतनी उदासीन क्यों है? विकास के नाम पर सरकार आदिवासियों की जमीन जंगल क्यों छिनती जा रही है? धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा मोवलिंचिन कर क्यों मारा जा रहा है?” इन हालातों को बदलने के प्रति जिन्हें जिज्ञासा है, वे लोग इस शिविर में खास कर भाग लें। इस प्रकार संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था और शासन-प्रशासन में अनुपातिक भागीदारी, मौलिक अधिकारों की हिफाजत डॉ राममनोहर लोहिया जी के समाजवादी विचारधारा से ही की जा सकती है।
जो लोग सत्ता में आने, सत्ता सुख भोगने, जनप्रतिनिधि के आर में धनवान बनने मात्र की राजनीति करते हो व जनता के प्रति समर्पण नहीं हो, वैसे लोगों को भी खासकर उपरोक्त “समाजवाद की पाठशाला” में भाग लेना चाहिए और अपने समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया जी के रास्ते समाजवादी विचारधारा को अक्षरशः पालन करते हुए मजबूत करने का हर-संभव प्रयास करें।


आज समाजवादी विचारधारा जमीनी स्तर पर कमजोर हो चुकी है जिसे मजबूत करने, जन प्रतिनिधियों के व्यवहारिक जीवन में भी दिखाई देने की आवश्यकता है। वहीं धार्मिक उन्माद और जातीय भावना को राजनीति में घुसेड़ने से संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय एवं समानुपातिक प्रतिनिधित्व के प्रति खतरा घातक है। धर्म आस्था का केंद्र है, सभी धर्म पंथ के लोग अपने-अपने धर्म में आस्था रखते हुए स्वतंत्र रूप से लगे रहे।… डॉ लोहिया अमर रहे…अमर रहे, जय समाजवाद… जय समाजवादी विचारधारा… जय सोशलिस्ट आंदोलन। राम सुदिष्ट यादव, समाजवादी विचारक बिहार।

Related Articles

Back to top button