ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन ने मां के श्राद्धकर्म में हरित श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर 1000 फलदार पौधा बांटे
श्राद्धकर्म में हरित श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन ने मां के श्राद्धकर्म में हरित श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर 1000 फलदार पौधा बांटे

जे टी न्यू समस्तीपुर : जिला के रोसड़ा प्रखंड के ढरहा कुशवाहा टोल निवासी ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन और पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी ने अपने मां राम कुमारी देवी के श्राद्धकर्म के अवसर पर मां के सम्मान में मां के नाम से 1000 फलदार पौधा वितरण किया।

पौधा वितरण कार्यक्रम में भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता,यूथ आईकॉन निशिकांत सिन्हा,जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर उदय शंकर कुमार,पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार,
यू. आर. कॉलेज के प्राचार्य डॉ घनश्याम रॉय,नागमणि कुशवाहा,हरिओम कुशवाहा, मुकेश सुमन, सतीश कुमार,संतोष कुमार,अशोक कुमार, सोनू सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।सभी लोगों ने ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन और पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी के प्रयास का खूब सराहना किया।

