शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा रोहतास जिला का संत जोसेफ स्कूल

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा रोहतास जिला का संत जोसेफ स्कूल

जे टी न्यूज सासाराम (रोहतास) कनोडिया पंप स्थित संत जोसेफ स्कूल रोहतास जिला में शिक्षा का एक नया आयाम प्रस्तुत कर रहा है। इस विद्यालय के माध्यम से सासाराम के बच्चे अब शैक्षिक और समग्र दृष्टिकोण से उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, खेलकूद, कला और व्यक्तित्व विकास में समान रूप से उत्कृष्टता प्रदान करना है। इस विद्यालय की उत्तम शिक्षा व्यवस्था और समग्र विकास के दृष्टिकोण ने इसे सासाराम शहर के अन्य स्कूलों से अलग और विशेष बना दिया है l स्कूल में न केवल शैक्षिक विकास को प्राथमिकता दी जाती है, बल्कि बच्चों के समग्र व्यक्तित्व को निखारने के लिए उन्हें मनोरंजन, खेल और सांस्कृतिक गति विधियों में भी भागीदारी दी जाती है। यही इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। जिसकी चर्चा आज पूरे सासाराम शहर में हो रही है। संत जोसेफ स्कूल आज समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ की मेहनत और लगन और स्कूल के निदेशक संतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में चल रहा है। निदेशक संतोष कुमार कहते हैं कि यह सर्वाधिक है की परीक्षा पास करना और जीवन में सफलता पाना दोनों ही अलग है। संत जोसेफ स्कूल का सदैव लक्ष्य रहा है कि अपने छात्र- छात्राओं को इस प्रकार की शिक्षा दें जिससे वह अपनी वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके। इस स्कूल में नवाचार, राष्ट्रवाद, संस्कृति, उत्कृष्ट शिक्षा और छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। और स्कूल के कार्यक्रमों के साथ-साथ जिला प्रशासन, वन विभाग, रेलवे विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों में भी बढ़ चढ़कर हमारे छात्र-छात्राएं पूरे सिस्टमैटिक ढंग से हिस्सा लेते हैं। जहां पर अधिकारी गण द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर बच्चों को सम्मानित भी किया गया है। यहां के शिक्षक भी गर्व करने योग्य हैं। वे अपने ज्ञान मेहनत और अनुशासन से छात्र- छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी का कहना है कि हमारे विद्यालय संत जोसेफ स्कूल का परिवार शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ है, और प्रदेश के उत्कृष्ट स्कूलों में से एक है। यहां के अकादमिक इंचार्ज एवं एक्टिविटी इंचार्ज अच्छे कप्तान की तरह यह दोनों अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन प्रतिमा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button