“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति कॉलेज परिवार ने दिखाई प्रतिबद्धता
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति कॉलेज परिवार ने दिखाई प्रतिबद्धता
जे टी न्यूज़, मुरलीगंज : के पी कॉलेज मुरलीगंज के यशस्वी प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान का जन्मदिन महाविद्यालय परिवार ने अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों ने पौधे भेंट किए, केक काटा और प्रधानाचार्य को बधाई दी। “माय बर्थ माय अर्थ” के विचार को ध्यान में रखते हुए, डा. जवाहर पासवान ने महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक वृक्षारोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। इस पहल से महाविद्यालय ने एक सकारात्मक संदेश दिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पहचाना।
महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक महेंद्र मंडल, सुशांत कुमार सिंह, डॉ. अली अहमद मंसूरी, डॉ. विजय कुमार पटेल, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. चंद्रशेखर आजाद, श्री उदित नारायण मंडल, डॉ. विकाश कुमार सिंह, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. शंकर रजक, डॉ. नित्यानंद पासवान, अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार, डॉ. शशिभूषण कुमार सुमन, डॉ. राघवेंद्र कुमार, डॉ. नज़राना आज़मी, डॉ. रफत परवेज, डॉ. एहतेशाम आलम, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, डॉ. अवधेश व्याहुत, डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी कुमार राजन, लेखापाल देवाशीष देव, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार निराला, श्रीमति शुभा देवी, श्रीमति मीना कुमारी, महेश राम, प्रमोद कुमार, नीरज कुमार, संत कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनीष कुमार, इंद्रभूषण कुमार, बासुदेव यादव, जय कृष्ण यादव, अशोक पासवान, नयन रंजन, प्रिय रंजन, और आरजू कुमारी ने प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों ने डा. पासवान का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल और अन्य उपहारों से किया। महाविद्यालय की छात्रा कुमारी सोना ने प्रधानाचार्य को कलम भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। जन्मदिन समारोह के दौरान, महाविद्यालय परिवार ने “हैप्पी बर्थडे टू यू” का गान किया और डा. पासवान के नेतृत्व में महाविद्यालय के निरंतर विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दिन का समापन महाविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार को केक खिलाकर किया गया। डा. जवाहर पासवान के योगदान से महाविद्यालय ने शैक्षिक और सामाजिक दृष्टि से बड़ी सफलता हासिल की है और उनके नेतृत्व में आने वाले समय में और अधिक उपलब्धियों की आशा जताई जा रही है।
