पूर्व विधान पार्षद डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91वीं जयंती मनाई गई
पूर्व विधान पार्षद डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91वीं जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज , मधुबनी : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड स्थित गजहरा गांव में बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य महान शिक्षाविद व कर्मठ समाजसेवी स्वर्गीय प्रो. डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. दयाकान्त झा के आवासीय परिसर में किया गया। लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा की अध्यक्षता डॉ. दयाकान्त झा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद व समाजसेवियों ने डॉ. चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. दयाकान्त झा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय डॉ. नीलाम्बर चौधरी ने इस गांव में अवस्थित महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव के रूप में कुशल नेतृत्व प्रदान कर महाविद्यालय को संरक्षण व संवर्धन प्रदान किया। उनका व्यक्तित्व सामाजिक सेवा, विद्वता, प्रशासनिक क्षमता व निर्भीकता का प्रतीक था। कहा कि स्व. डॉ. चौधरी के ओजस्वी व्यक्तित्व व नि:स्वार्थ सेवाभाव के परिणामस्वरूप ही महाविद्यालय आज समृद्ध व विकसित स्वरूप में खड़ा है। वे स्नेह के अपार सागर, समाजसेवा के आदर्श व परिवार के संरक्षक थे।
उनके कार्य राजनीति व जात-पात से ऊपर उठकर समरस समाज की स्थापना के प्रति समर्पित थे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. डॉ. चौधरी ने मिथिलांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। मौके पर डॉ. रामेश्वर सिंह, प्रो. जीवानन्द झा, प्रो. रविनाथ झा, प्रो. गंगानाथ झा, प्रो. उदयशंकर झा, डॉ. अशोक कुमार झा, राजेश कुमार सिंह, राजद प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र यादव, राजद जिला महासचिव गंगा प्रसाद चौधरी, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष शशिकान्त यादव, नौशाद अहमद, रामशीष यादव समेत सैकड़ों शिक्षाविद व समाजसेवी उपस्थित थे।

