तेल का काला कारोबार टैंकर के जाने के बाद ड्रम में लगी आग

दो अग्नि शामक दस्ते ने बमुश्किल पाया आग पर काबू पुलिस ने कहा झोपडी में लगी आग

तेल का काला कारोबार टैंकर के जाने के बाद ड्रम में लगी आग

दो अग्नि शामक दस्ते ने बमुश्किल पाया आग पर काबू पुलिस ने कहा झोपडी में लगी आग

जे टी न्यूज,समस्तीपुर : जिले में वर्षो से चल रहे तेल का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। एनएच स्थित बंगरा से लेकर दलसिंहसराय के बीच दर्जनों जगह पर सालों से अवैध तरीके से पेट्रोल, डीजल आदि के चोरी का काला कारोबार चला रहा है। तेल माफियाओं का रसूख इस हद तक है कि पुलिस के आलाधिकारी भी इनकी ओर नजर उठाने का साहस नहीं दिखाते, यदि भूले से वर्दी के जोश में किसी पुलिस पदाधिकारी ने इनकी ओर आंख उठाने का साहस जुटा भी लिया तो उनकी मौत पर मामूली औपचारिकताओं के बाद उन्हें भुला दिया जाता है मगर तेल के इस काले कारोबार पर कोई फर्क नहीं पडता। इसी कडी में एक घटना बीती देर शाम हुई जब जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 88 के चैनपुरा में टैंकर के चले जाने के बाद तेल चुरा कर रखे गये तेल के ड्रम में आग लगने से गोदाम में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची दलसिंहसराय एवं उजियारपुर से पहुंचे अग्नि शामक दस्ते ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हलांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चैनपुर में किसी झोपडी में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ते को भेज कर आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button