परिणाम घोषित

 

जेटी आ

 

मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना मंगलवार को संपन्न हुआ lजहां सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी l बताते चलें कि जहां बिहार विधान सभा को लेकर पूर्वी चंपारण में दो चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था l वही चुनाव आयोग की कुशल निर्देशन कि आलोक में जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपुर संपन्न हुआ था l वही 3 नवंबर को एवं अंतिम चरण 7 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था l lजिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय हैl जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जायजा ले रहे थे lवही पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा चुनाव को लेकर तीन जगहों पर मतगणना स्थल बनाया गया हैl शहर में स्थित मुंशी सिंह महाविद्यालय, एलएनडी एवं जिला स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है lवही मुंशी सिंह महाविद्यालय में हरसिद्धि, गोविंद गंज ,मधुबन, रक्सौल ,सुगौली, नरकटिया विधानसभा का मतगणना केंद्र बनाया गया था lवहीं एलएनडी कॉलेज में केसरिया ,कल्याणपुर, पिपरा का विधानसभा मतगणना केंद्र बनाया गया था l वहीं जिला स्कूल में चिरैया ढाका का मतगणना केंद्र बनाया गया था lवही हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में 385 मतदान केंद्र गोविंद गंज में 388 मतदान केंद्र मधुबन में 374 मतदान केंद्र केसरिया में 381 मतदान केंद्र बनाए गए थेl कल्याणपुर में 373 मतदान केंद्र बनाए गए थेl पिपरा में 485 मतदान केंद्र बनाए गए थे lरक्सौल में 390 मतदान केंद्र बनाए गए थे lसुगौली में 414, नरकटिया में 470 ,मोतिहारी में 454 ,चिरैया में 427, ढाका में 467 मतदान केंद्र बनाए गए थेl जिनका मतगणना वही शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए जिला अधिकारी के द्वारा रूट निर्धारित की गई थी lवही मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे lवही रिजल्ट को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के साथ साथ जनता में काफी उत्साह देखा गयाl सभी लोग टीवी मोबाइल पर लगातार बने हुए थेl जहां से उन्हें रिजल्ट पता हो सकेl जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक लगातार मतगणना स्थलों का निरीक्षण एवं मानिटरिंग करते रहेl वही कोरोनावायरस को लेकर काफी सक्रियता मतगणना स्थल पर बरती जा रही थीl वही रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा भाजपा 37054 से चुनाव जीत गए हैं lवही प्रमोद कुमार सिन्हा भाजपा को 80774 मत जबकि रामबाबू यादव कांग्रेश 43720 सुरेश यादव निर्दलीय को 28523 प्राप्त हुआ है lसुगौली से राजद के इं शशि भूषण सिंह चुनाव जीत गए हैं lनरकटिया से राजद के समीम अहमद चुनाव जीत गए हैं l मोतिहारी से प्रमोद कुमार भाजपा ने चुनाव जीत गए हैं l उन्होंने 14987 मतों से जीत दर्ज की है lप्रमोद कुमार भाजपा को 92348जबकि राजद के ओम प्रकाश चौधरी को 77361 मत मिले हैंl चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता चुनाव जीत गए हैं lढाका से पवन जयसवाल भाजपा चुनाव जीत गए हैं lहरसिद्धि से बीजेपी के कृष्ण नंदन पासवान चुनाव जीत गए हैंl गोविंद गंज से सुनील मणि तिवारी बीजेपी चुनाव जीत गए हैं l मधुबन से राणा रणधीर सिंह बीजेपी चुनाव जीत गए हैंl केसरिया से शालिनी मिश्रा जदयू चुनाव जीत गई हैं lकल्याणपुर से मनोज यादव राजद चुनाव जीत गए हैं l पिपरा से श्याम बाबू यादव बीजेपी चुनाव जीत गए हैंl l

Related Articles

Back to top button